Sri Krishna's life is full of arts, with a flute on the lips, a yellow pat on the neck and a peacock on the forehead. As long as he was on earth, he worked only for human welfare and fulfilled everyone's wish.Today on Janmashtami Special, we will give you information about 5 mothers of Krishna. You know about Devaki and Yashoda, but apart from this, Krishna had three more mothers, whom Krishna had given the status of mother. Let's know about the 5 mothers of Krishna.
होठों पर मुरली, गले पर पीला पटका और माथे पर मोरपंख लगाए श्रीकृष्ण का जीवन संपूर्ण कलाओं से भरा हुआ है। वह जब तक पृथ्वी पर थे केवल मानव कल्याण के लिए कार्य किए और हर किसी की इच्छा को पूरा किया। जन्माष्टमी स्पेशल पर आज हम आपको कृष्ण की 5 माताओं के बारे में जानकारी देंगे। आप देवकी और यशोदा के बारे में तो जानते ही हैं लेकिन इसके अलावा भी कृष्ण की तीन और मां थीं, जिनको कृष्ण ने मां का दर्जा दिया था। आइए जानते हैं कृष्ण की 5 माताओं के बारे मे।
#Janmastami2020 #Krishnama #Lordkrishna